रहमान मलिक की खास रिपोर्ट
भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज और हिन्द युवा महाशक्ति सेना के तत्त्वधान में शहीदों के सम्मान में 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर किरतपुर ब्लॉक के गाँव सिसौना से लेकर महलकी तक इंन्किलाब पद यात्रा निकाली जायेगी जिसमें पूरे जिले से महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवा शामिल होंगे और यात्रा के माध्यम से सभी से नशे से दूर रहने की अपील की जायेगी और पिछले काफी समय से हिन्द युवा महाशक्ति सेना टीम के द्वारा सेंट मैरी चौक बिजनौर को शहीद चौक बनाने और शहीदों की प्रतिमाएं लगाये जाने की माँग की जा रही है जिसके लिए यात्रा के दौरान सभी से समर्थन लिया जायेगा !
हरवेंद्र राणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहीद दिवस पर किरतपुर ब्लॉक के गाँव सिसौना स्थित शहीद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा की शुरुआत की जायेगी और पैदल मार्च करते हुए काफ़िले के साथ ग्राम महलकी तक इंन्किलाब पद यात्रा निकाली जायेगी और वहीं पर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी!
इंन्किलाब पद यात्रा का उद्देश्य समाज को बुराइयों के प्रति जागरूक कर संगठित करना और सभी में देश प्रेम की भावना को जगाना है!
इस यात्रा को सफ़ल बनाने के लिए डॉ. धर्मेंद्र चिकारा, जिला उपाध्यक्ष टीम हिन्द युवा के द्वारा गाँव गाँव जन सम्पर्क किया जा रहा है!
युवा टीम जिला अध्यक्ष शुभम कटारिया और टीम स्वराज जिला अध्यक्ष निशि चौधरी दोनों के द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ गाँव गाँव जन सम्पर्क किया जा रहा है और सभी से यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है!
दोनों टीमों की तरफ़ से हरवेंद्र राणा और रेनू राणा ने सभी मीडिया बन्धुओं से इंन्किलाब पद यात्रा में शामिल होने की अपील की है यात्रा 23 मार्च को सुबह 11 बजे शहीद स्थल ग्राम सिसौना से प्रारम्भ की जायेगी!