Friday, April 4, 2025

थाना नगीना देहात के किशनपुर की ढाली पर डंपर की चपेट में आकर ई रिक्शा से दो की दर्दनाक मौत एक गंभीर रूप से घायल

हफीज रहमान की खास रिपोर्ट 

डंपर की चपेट में आने से दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल

बिजनौर।बिजनौर के थाना नगीना देहात के किशनपुर की ढाली पर खनन डंपर की चपेट में आकर ई रिक्शा से दो की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि बाबर उर्फ़ बबलू पुत्र मकसूद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुरा थाना नजीबाबाद, व निर्मला पत्नी कलीराम उम्र 35 वर्ष ग्राम छोटा कनकपुर थाना नजीबाबाद,की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजार पुत्र ताहिर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुरा थाना नजीबाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी समीपुर भेज दिया ज़्यादा तबियत नाज़ुक होने के कारण वहां के चिकित्सको ने बिजनौर के सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया है थाना नगीना देहात पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतको के परिजनों में कोहरा मच गया, और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा, खनन डंपर को अपने कब्जे में ले लिया,आपको बतादे की ये दर्दनाक सड़क हादसा गांव रायपुर नजीबाबाद रोड किशनपुर की ढाली पर हुआ है स्थानीय लोगों का कहना की नजीबाबाद से आ रहा डंपर जैसे ही गांव किशनपुर आंवले में पहुंचा तभी मोहम्मदपुरा से आ रही मिनी मैट्रो जब किशनपुर की ढाली पर पहुंची सामने से खनन डंपर ने ओवरटेक किया ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, बतादे की मिनी मैट्रो में दो युवक एक महीला बैठी हुई थी जिसमें बाबर उर्फ़ बबलू व अंजार ये दोनों सुबह साडे सात बजे अपने गांव मोहम्मदपुरा से फल लेने नजीबाबाद मंडी जा रहे थे और महिला निर्मला अपने गांव छोटे कनकपुर से नजीबाबाद जा रही थी और नजीबाबाद में किसी के घर में सफ़ाई का काम करती थी निर्मला का पति की एक साल पहले मौत भी हो गई थी निर्मला के तीन तीन छोटे मासूम बच्चे हैं बिजनौर में दिन प्रतिदिन सड़क हादसों में मौत हो जाने की संख्या बढ़ती जा रही है

Latest news
- Advertisement -