Friday, April 4, 2025

कोटद्वार के डेफोडिल पब्लिक स्कूल सभागार में ‘मेगा महिला चौपाल’ का आयोजन किया गया।

चीफ़ एडिटर – रहमान मलिक 

कोटद्वार। किसी ने ठीक ही कहा है कि “नारी में कायापलट करने की असीम क्षमता है,बस वह अगर कुछ करना चाहती है तो उसे परिवार और समाज में समर्थन दें,न कि सम्मान समारोह में”। ऐसे ही कुछ विचारों और संभावनाओं के उद्देश्य को लेकर गठित भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज संस्था का रविवार को कोटद्वार के डेफोडिल पब्लिक स्कूल सभागार में ‘मेगा महिला चौपाल’ का आयोजन किया गया।

मेगा महिला चौपाल कार्यक्रम में महिला उत्पीडन, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य जागरूकता व स्वरोजगार सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। चौपाल का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु राणा व संस्था के टीम प्रबंधक हरविंदर सिंह राणा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया
कार्यक्रम में अपने संबोधन में टीम प्रबंधक हरविंदर राणा ने बताया कि संस्था पूरे देश में पिछले डेढ़ साल से सक्रिय है व उत्तराखंड के समस्त 13 जिलों में स्थानीय महिलाएं संगठित होकर संस्था के लिए पूरे मनोबल से महिलाओं के हितों के लिए कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से पांच महिला सदस्यों से शुरू संस्था पिछले डेढ़ साल में ही हजारों की संख्या में जुट चुकी है। संस्था द्वारा पारिवारिक विवाद घरेलू हिंसा अनाथ बच्चों की मदद, मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर व स्वरोजगार के लिए सराहनीय कार्य किया है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंने के साथ साथ स्वावलंबी व निर्भिक बनी हैं।
पौड़ी/कोटद्वार जिलाध्यक्ष अंजू धस्माना ने बताया कि पौड़ी जिला इकाई के तहत अनेक महिलाएं एकजुट होकर स्वरोजगार, जनजागरण अभियान में जुड़कर कार्य करने लगी हैं। बिजनौर जिले की ब्लाक अध्यक्ष निशी शर्मा ने बताया कि आज उनके जिले में संस्था से जुड़ी महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित, टूटते परिवारों को आपसी सहमति से बचाने, कानूनी मददगार, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर व स्वरोजगार में सहयोग कर अपनी संगठनात्मक क्षमता का लोहा मनवा रही है।
 मेगा चौपाल में मेरी आवाज़ सुनो जन कल्याण की पौड़ी जिलाध्यक्ष महमूदा मुस्कान  ने बताया कि महिलाएं सृष्टि की जनक हैं जब वह ठान लेती कि अमुक कार्य उन्हें करना है तो सभी बाधाएं पार करने की क्षमता रखती है।दुख व कठिनाई को महिलाएं बचपन से झेलती रहती हैं इसलिए छोटी बड़ी समस्या महिलाओं के लिए माने नहीं रखती। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सुनहरा अवसर मिल रहा है इसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए।
 इस मौके पर भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज की जिला सचिव पूनम राणा, प्रवक्ता प्रियंका शाही, जशोदा थापा,शिखा डबराल, विमला नेगी,प्रिती डंडरियाल,सीमा मेघवाल,दीपा रावत,नीरज रावत,हफीज रहमान व मनोज नौडियाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्कर पवार ने किया।
Latest news
- Advertisement -