Friday, April 4, 2025

देह व्यापार कराना चाहता है पति पत्नी ने कराई FIR पर नहीं हुई कोई सुनवाई

दिलशाद अहमद की खास रिपोर्ट 

पश्चिमी दिल्ली की एक महिला ने अपने पती पर देह व्यापार कराने का प्रयास करने और गरेलु हिंसा व मानसिक क्षति पहुचाने आरोप लगाया

विषय –

महिला का कहेना 29 अप्रेल 2024 को सुनील पुत्र मंगल सिंह निवासी टपरौला नहटोर बिजनौर उत्तर प्रदेश के नामक व्यक्ति से शादी की थी कोर्ट मैरिज, और सात फेरे भी लिए,
शादी के 5 से 6 महीने के बाद ही महिला को अपने पती की गन्दी हरकते पता चलने लगी सुनील कुमार शादी से पहले ही लड़की सप्लायर का काम करता करता था मर्दो के लिए किराये पर लड़कीयों का इंतज़ाम करता है जब इन सब बातो का पत्नी को चला तो अपने पति के सब कामों के प्रूफ अपने कब्जे मे ले लिए जिससे वो बाद मे झूठ न बोल सके
जब पती की इन गन्दी हरकतों का पत्नी को पता चला तो उसने विरोध किया तो महिला के पति ने अपनी पत्नी को मारा पीटा और गलत काम नहीं करने से मना कर दिया और बोला यह तो मेरा काम है इससे मेरी रोजी-रोटी चलती है मैं यह काम कभी नहीं छोडूंगा और कह दिया कि अगर तुझे भी मेरे साथ रहना है तो तुझे भी मेरे इस काम में साथ देना होगा और जैसा मैं कहूं वैसा करना होगा गैर मर्दों के साथ रात को किराए पर जाना होगा जब सुनीता ने इस काम को करने से मना कर दिया तो उसे मारने की धमकी देने लगा और कहां अगर तूने मेरे सारे राज किसी के सामने खोल तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा और पति सुनील कुमार अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा ही अत्याचार करने लगा करने लगा
जब अपने पति के जुल्मों से तंग आकर महिला ने उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर नजीबाबाद थाना मे FIR दर्ज कराई FIR दर्ज कराने के बाद भी महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई महिला की सुनवाई न होने के उपरांत पति की दबंगई और बढ़ गई और कहने लगा के पुलिस ने मेरा क्या बिगाड़ लिया मेरा यहां कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता आप कितनी भी FIR करा लो मेरा कुछ भी नहीं हो पाएगा आपसे , अगर तुझे मेरे साथ रहना है तो मेरे काम में अपना सहयोग कर और दोनों मिलकर पैसा कमाएंगे पत्नी ने अपने पति के इन गंदे कामों में साथ देने से इनकार कर दिया और अपने पति के गंदे कामों के सारे सबूत लेकर अपने घर आ गई अब सुनीता शासन प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है

 

Latest news
- Advertisement -